बिस्फी थाना परिसर में छठ पर्व,दिवाली व काली पूजा को ले कर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बिस्फी थाना परिसर में छठ पर्व,दिवाली व काली पूजा को ले कर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जेटी न्यूज बिस्फी।

आगामी काली पूजा ,दीपावली एवं छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर बिस्फी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की ।बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि शांत वातावरण में ही पूजा पाठ करने से उचित फल मिलता है ।अशांति वातावरण में पूजा करना किसी भी सूरत में फलदायी नही होते ।उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे महामारी अभी खत्म नही हुआ है ।इसलिए लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही पर्व मनावें ।उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रवुद्ध लोगो से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी करना किसी भी सूरत में अच्छी नही है । खासकर बच्चों को पटाखे से दूर रखें ।पटाखे से जंहा वातावरण प्रदूषित होता है वंही दुर्घटनाएं की भी आशंकाए बनी रहती है ।बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर लोगो की भीड़ अधिक हो जाती है ।जिस घाट पर अधिक पानी हो वंहा घाटों का बैरिकेटिंग करना आवश्यक है ।जिससे कि किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका नही रहे ।बीडीओ ने आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों को आगाह करते हुए कहा कि काली पूजा ,दीपावली एवं छठ घाटों पर किसी भी तरह का बैनर पोस्टर लगाना आदर्श आचार संहिता का उलंघन होगा ।पकड़े जाने या शिकायत मिलने पर वैसे प्रत्याशियों के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी । नही लगा को हिदायत देते हुए कहा ।वंही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि जुआ एवं सट्टेबाजी करने वाले लोगो पर प्रशासन की पैनी नजर है । पकड़े जाने पर कड़ी करवाई की जाएगी ।बैठक में बिमल यादव,मो अकरम, पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव यादव, सुरेन्द्र पासवान, दयारामाशंकर मंडल , मुखिया मो.कफील एवं मनोज झा सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button