*पिता पुत्र के मारपीट में इलाज के दौरान पिता की हुई मौत। पुत्र को पुलिस ने लिया हिरासत में। रमेश शंकर झा के साथ वंदना, समस्तीपुर बिहार।*
रमेश शंकर झा के साथ वंदना,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:-जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव निवासी को पुत्र द्वारा मारपीट में जख्मी धर्मदेव सिंह की मौत इलाज के दौरान में निजी अस्पताल में हो गया। इस बात को लेकर मृतक की पत्नी राज लक्ष्मी देवी ने उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें उसने अपने छोटे पुत्र द्वारा पिता के साथ मारपीट करने के कारण मौत होने की बात पुलिस को कहि है। वहीं थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज के आलोक में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दर्ज प्राथमिकी मे राजलक्ष्मी ने कहा है की गत 16 मई को हम पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। जिस पर मेरा छोटा पुत्र मंजय कुमार सिंह को मालूम हुआ तो दूसरे दिन आकर पिता से झगड़ा करने लगा। झगड़ा करने के क्रम में ही मंजय ने लाठी से मेरे पति पर प्रहार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया था। वहीँ काफी खून बहते देख अगल बगल के ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गया।