जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में बिभिन्न कोषांग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में बिभिन्न कोषांग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में AEBAS, BBAS, IT, e govermance कोषांग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में डीoआईoओo, स्थापना उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीoपीoएमo, आईटी मैनेजर, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने AEBAS, BBAS, IT, egovermance कोषांग की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

1. बीबीएएस (बिहार बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम) नहीं लगाने वाले कार्यालय की सूची के साथ अगली बैठक में भाग लेने का निर्देश जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी समस्तीपुर एवं आईटी प्रबंधक समस्तीपुर को दिया गया।

2. समन्वय समिति की बैठक में दिनांक बीबीएएस की समीक्षा हेतु कार्यलयवार/माहवार उपस्थिति की एंट्री (एंट्री/एग्जिट) प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया।

3. सभी स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से स्कूल अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर को दिया गया।*

4. इंजुरी रिपोर्ट से संबंधित मोबाइल एप लागू करने का निर्देश असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समस्तीपुर एवं डीपीएम हेल्थ को दिया गया।*

5. कचरा प्रबंधन इनपुट की मॉनिटरिंग करने हेतु एक डैशबोर्ड तैयार करने का निर्देश जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी समस्तीपुर को दिया गया।*

6. ई ऑफिस लागू करने का निर्देश जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी समस्तीपुर एवं आईटी प्रबंधक समस्तीपुर को दिया गया।*

7. जिले में चल रहे नए इनोवेशन कार्यों को पीएम आवास पोर्टल पर रजिस्टर करने का निर्देश जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी समस्तीपुर एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी समस्तीपुर को दिया गया।

8. लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम से संबंधित प्रखंड वार रैंकिंग विभाग द्वारा निर्धारित पैरामीटर के हिसाब से तैयार कर अगली बैठक में भाग लेने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी , बीपीएमएम कोषांग एवं आईटी प्रबंधक समस्तीपुर को दिया गया।*

Related Articles

Back to top button