रेलवे निजीकरण का विरोध करेगी: स्वराज पार्टी

जेटी टाइम्स
*गया* :. पिछले कुछ दिनों में रेल मंत्रालय द्वारा कई ट्रेनों व रेलवे स्टेशनो का निजीकरण कर दिया गया है और लगातार किया जा रहा है l रेलवे को इस तरह से निजी हाथों में सौंपे जाने पर स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया है l स्वराज पार्टी के युवा नेता दीपक कुमार दांगी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद रेलवे निजीकरण के विरोध में स्वराज पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी l

श्री दीपक कुमार दांगी ने बताया कि निजीकरण से देश में पूंजीपति व्यवस्था स्थापित होगी जिससे शासन की कई प्रमुख फैसले सरकार जनहित में ना लेकर पूंजीपति हित में लेने को मजबूर हो जाएगी l राज्य की शासन व्यवस्था पर इसकी कई दुष्प्रभाव पड़ेगा l निजीकरण से देश के सबसे बड़ा नियोजन आम जन के हाथो छीन जाये गा और रेलवे के किराये में भी बढ़ोतरी हो गा जो की आम आदमी पहुंच से बाहर हो गा l श्री दांगी ने कहा की वह जिला भर में ग्राम-ग्राम भ्रमण कर युवाओं से संपर्क करे गे और उन्हें आंदोलन के लिए प्रेरित l

Related Articles

Back to top button