*पूर्व मुख्यमंत्री की 105 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। रमेश शंकर झा बिहार डेस्क। सब पे नजर, सबकी खबर।*

 

रमेश शंकर झा
बिहार डेस्क।

पटना:- विद्यापति भवन पटना में अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की 105 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। इस समारोह का उदघाटन माननीय मंत्री योजना एवं विकास महेश्वर हजारी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुखदेव पासवान उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह मा० विधान परिषद के पार्षद राम लषन राम रमण ने किया। समारोह में राजगीर के माननीय विधायक रवि ज्योति, स्व.भोला पासवान के पौत्र विनोद पासवान, दलित प्रकोष्ठ जदयू की प्रवक्ता सुश्री विनीता स्टैफी पासवान, दलित प्रकोष्ठ जदयू के हुलेश माँझी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

बिहार के कोने कोने से पासवान समाज के लोग इस समारोह में आये हुए थे। सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के जीवन के उत्कृष्ट कार्यों को याद किया और उनकी तरह सादगी और समाजवादी बनने का आह्वान किया। माननीय मंत्री महेश्वर हजारी ने स्व० भोला पासवान शास्त्री के तैलय चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सादगी भरे जीवन और कृतियों को याद किया। उनके द्वारा किए गए आदर्शों को अपने जीवन में उतारने को आह्वान किया साथ में यह भी कहा की हमें किसी भी समुदाय से कोई विद्वेष भाव नहीं रखना चाहिए बल्कि अपनी शिक्षा और एकता के दम पर अपनी विद्वता को साबित करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button