वैशाली से रेस्क्यू किये गए तेंदुवे को छोड़ा गया वाल्मीकि नगर जंगल में

वैशाली से रेस्क्यू किये गए तेंदुवे को छोड़ा गया वाल्मीकि नगर जंगल में

जेटी न्यूज

बगहा/प.च:- वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन प्रमंडल2 के गनौली वन क्षेत्र के भालू थापा रोड वन कक्ष संख्या टी4 मैं वैशाली के लालगंज से रेस्क्यू किया हुआl

तेंदुआ को मंगलवार की देर शाम जंगल में सही सलामत छोड़ दिया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए वन प्रमंडल दो के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से भटका हुआ तेंदुआ वैशाली जिला के लालगंज दियारा क्षेत्र में गंडक नदी के रास्ते पहुंच कर डेरा जमा लिया था।

जहां उसने दो व्यक्तियों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। जिसकी सूचना दियारा के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी। वैशाली जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान प्रशासन को दी जहां से वन विभाग की एक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर ट्रंकलाइजर गन के मदद से तेंदुआ को बेहोश करने में सफल हो पाए।

उसके बाद उस तेंदुआ को मंगलवार की शाम गोनौली वन क्षेत्र में मेडिकल टीम के द्वारा जांच के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button