रक्सौल स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद का हार्ट अटैक से हुई मौत, शोक की लहर

रक्सौल स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद का हार्ट अटैक से हुई मौत, शोक की लहर


जेटी न्यूज

रक्सौल पूर्वी चंपारण – सांसो का क्या भरोसा, रुक जाए चलते- चलते, जीवन की है जो ज्योति, बुझ जाए जलते जलते, सांसो का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते! आज यह उक्ति रक्सौल में चरितार्थ हो गया। एक नेक दिल इंसान सबसे जुदा हो गए। रविवार की रात्रि में एक उदार दिल, मृदुलभाषी, हरदिल अजीज रक्सौल भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक व सीतामढ़ी जिला निवासी लक्ष्मी प्रसाद का आकस्मिक निधन हो गया। ज्ञात हो कि रविवार को वे दिन भर बैंक के एरिया मैनेजर के साथ शहर के बड़े व्यवसायियों के यहाँ बैंकिंग संबंधित कार्यो से मिले और रात्रि में मोतिहारी गये। जहाँ अचानक उनका हार्ट अटैक हो गया। ईलाज के लिए उन्हें पटना ले जाया गया, जहाँ ईलाज के ही क्रम में उनका निधन हो गया। सभी बैंककर्मियों व उपभोक्ताओं के प्रिय शाखा प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद के निधन के बाद सोमवार को मुख्य शाखा रक्सौल में उप शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन कर श्रदांजलि अर्पित की गई तथा उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रदांजलि व्यक्त करने वालों में बैंक कर्मी दिनकर कुमार, अमन कुमार, कुंदन प्रसाद, साक्षी कुमारी, छोटू प्रसाद, मिट्ठू कुमार, कन्हैया राऊत ,मो. रसूल, सुभाष यादव, मो. रिजवान व नीरज श्रीवास्तव शामिल थे। जबकि इनके निधन पर फील्ड ऑफिसर राजीव कुमार, पी. बी. मैनेजर जैनेन्द्र कुमार व अकाउंटेंट प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग थे। वही उनकी मौत की खबर सुनते ही रक्सौल शखा के सभी खाताधारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

Related Articles

Back to top button