यूपी के न्यायाधीश ने किया कलश शोभायात्रा का उद्घाटन

यूपी के न्यायाधीश ने किया कलश शोभायात्रा का उद्घाटन

जे टी न्यूज़, मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के हरिपुर मालटोल गांव स्थित श्री श्री 1008 गौड़ी शंकर बाबा विभूति धाम महादेव स्थान परिसर में नवाह महायज्ञ के शुभारंभ को लेकर शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा निकाला गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपी के प्रयागराज कोर्ट के जिला न्यायाधीश विष्णु कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया। न्यायाधीश श्री मिश्रा हरिपुर मालटोल के ही मूल निवासी हैं। फीता काटने के बाद उन्होंने कहा कि यहां के बुजुर्ग एवं यहां के बुद्धिजीवी लोग बधाई के पात्र हैं जो पुरानी परंपरा को अभी भी बरकरार रखे हुए हैं और कई प्रकार की पूजा एवं नवाह महायज्ञ का आयोजन करते रहते हैं। नवाह महायज्ञ रविवार को शुभारंभ होगा। कलश शोभायात्रा में 163 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया। गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा श्री श्री 1008 गौड़ी शंकर बाबा विभूति नाथ धाम परिसर हरिपुर मालटोल से चलकर भरतपट्टी होते हुए चार किलोमीटर की यात्रा तय कर जीवछ नदी पहुंचा, जहाँ से जल भरकर कलुआही होते हुए 8 किलोमीटर का भ्रमण करते हुए पुनः नवाह महायज्ञ स्थल पर पहुंचा। नवाह महायज्ञ समिति के अध्यक्ष गणेश झा, संरक्षक विनोद कुमार झा, त्रिलोकनाथ मिश्रा, प्रेम साफी सहित कई लोगों ने बताया कि इस नवाह महायज्ञ का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा है। इस नमः महायज्ञ से पूरे गांव भक्तिमय माहौल काली दुर्गे राधेश्याम, गौड़ी शंकर सीताराम के महामंत्र से गूंजायमान रहता है। शोभा यात्रा में ललन झा, अशोक झा, परमेश्वर मिश्र, रेवंत मिश्रा, भगवान जी मिश्र, माहाकान्त चौधरी, किशन चौधरी सहित सहित सभी ग्रामिन शामिल थे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button