राजद कार्यालय में समाज सुधारक महात्मा ज्योति राव फूले साहब की जयन्ती मनाई गई
राजद कार्यालय में समाज सुधारक महात्मा ज्योति राव फूले साहब की जयन्ती मनाई गई
जे टी न्यूज
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति राव फूले साहब की जयन्ती पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी की अध्यक्षता में मनायी गयी और फूले साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि महात्मा फूले सामाजिक आन्दोलन के अगली कतार के नेता थे। वे जीवन पर्यन्त सामाजिक बदलाव के लिए आन्दोलन किया और गरीबों, दलितों, पिछड़ों तथा समाज के कमजोर वर्गों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है। फूले साहब ने गरीबों, शोषितों, पीडि़तों के हित में कार्य किया। उसी का प्रतिफल है कि सभी पार्टियाँ पिछड़ों को राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के प्रति कृतसंकल्पित है।
इस अवसर पर फूले साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री बिन्नू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री वृषिण पटेल, विधान पार्षद प्रो0 रामबली सिंह चन्द्रवंशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 सुबोध कुमार मेहता, श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, प्रदेश संगठन महासचिव राजेश यादव, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, प्रमोद कुमार राम, मदन शर्मा, निराला यादव, धर्मेन्द्र पटेल, निर्भय अम्बेदकर, भाई अरूण कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, प्रो0 कुमार चन्द्रदीप, नन्दू यादव, देवकिशुन ठाकुर, सारिका पासवान, गुलाम रब्बानी, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, कुमर राय, प्रमोद कुमार सिन्हा, अरूण कुमार यादव, शिवेन्द्र कुमार तांती, जेम्स कुमार यादव, डाॅ0 लालदेव प्रसाद यादव, मनोज यादव, अर्चना यादव, विनोद रविदास, राजा प्रसाद चन्द्रवंशी, बिन्दु कुमार सिंह, शाहिद कमाल, लखनदेव शर्मा, तरन कुमार यादव, ई0 अमित पटेल, उपेन्द्र राम, रामप्रीत शर्मा, सुजीत कुमार, राज चन्द्रवंशी, दामोदर यादव, सहित दर्जनों कार्यकत्र्ताओं ने महात्मा फूले साहब के चित्र माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।