ओमप्रकाश क्रान्ति ने बाढ़ पीड़ितों को अविलंब राहत मुहैया कराने की मांग की।

जे टी न्यूज़, बेतिया-: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव, ओमप्रकाश क्रांति ने अपने आवास पर, धरना के माध्यम से जिला के बाढ़ पीड़ितों को अविलंब राहत मुहैया कराने की मांग की है ,विगता तीन चार दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश एवं वाल्मिकि नगर बाराज से छोड़े गये चार लाख 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण, जिला की स्थिति बदहाल हो गई है,सभी नदियों के किनारे के गांव जल मग्न हो गये है ,वहीं शहरी इलाकों में जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने से शहरी क्षेत्र के घरों में भी बारिश का पानीअपना डेरा जमा लिया है। दूसरी तरफ किसानों के धान का बीजडा भी बर्बाद हो गया है। एक तरफ कोरोनावायरस के चलते लांक डाउन से परेशान लोग बाढ़ की चपेट में आने से और परेशान हो गये है। यह बाढ़ कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ने बताया कि लौरिया,सिकटा, योगापट्टी,बैरिया,नौतन, मझौलिया,रामनगर,बगहा एक और दो,नरकटियागंज,गौनाहा, प्रखण्ड के कई गांव जो पानी में समा गए है ,वहीं बेतिया शहर के कई वार्ड जल मग्न है,सभी बाढ़ प्रभावितों को सरकार या जिला प्रशासन तत्काल राशन एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर कार्रवाई करें,इसकी मांग की जाती है।

 

गंडक,सिकरहना,पंडई,करताहा,मशान नदी अपने उफान पर है, चनपटिया,लौरिया,मझौलिया,गौनाहा, बैरिया,नौतन ,योगापट्टी के कई गांव कटाव से प्रभावित हैं। भाकपा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को स्थिति पर नजर रखने एवं इस आपदा से प्रभावित लोगों को यथासंभव सहयोग करने की अपील की है,इस मौके पर, अमृतमा प्रकाश,कैलाश दास, आफताब आलम, नन्ही परी, पंखु की उपस्थित सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button