बलान नदी पर बना बांध में बना भयानक सुरंग 

रामाधार सहनी

भगवानपुर ( बेगूसराय ):-  प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर पंचायत अंतर्गत सतराजेपुर गांव के पिलुआही स्थित बलान नदी के किनारे स्थित अतिसंवेदनशील बांध में भयानक सुरंग हो गया है । जिससे समस्तीपुर, लखनपुर , पाली, खंझापुर, चुरामनचक सहित अन्य गांव पर बाढ का खतरा मंडराने लगा है । सुरंग इतना बड़ा बन गया है कि लोग उक्त सुरंग के माध्यम से नदी मे जा सकता है । बांध के इस पार से नदी की धारा स्पष्ट दिखाई देता है ।स्थानीय लोगो के अनुसार उक्त सुरंग पिछले दिनो आई समुद्री तूफान यास के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के कारण बना है । विदित हो कि उक्त स्थान पर बाढ के समय पूर्व मे कई बार बांध भी टूट चुका है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगो को भारी संकट का सामना करना पड़ा था । लोगो ने बताया कि बांध मे सटाकर पूर्व मे नदी के तरफ से जेसीबी से मिट्टी की कटाई भी बड़े पैमाने पर की गई है, जिसमे तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर कटाई मे लगे लगभग डेढ दर्जन ट्रैक्टर तथा जेसीबी को तत्कालीन अंचलाधिकारी तथा पुलिस के द्वारा जप्त किया गया था ।

मिट्टी कटाई से भी बांध कमजोर हो गया है । सुरंग की मुयाना कई जनप्रतिनिधि कर चुके हैं, लेकिन अभीतक इसे बंद करने पर कोई विचार नही किया जाना बाढ के प्रति सरकार की उदासीनता को दर्शाता है ।अब जबकि बाढ की आशंका सिर माथे पर है , रूक रूक कर हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढने भी लगा है । तब इसे नजरअंदाज करना खतरा को आमंत्रण देना है ।

Related Articles

Back to top button