बेतिया रेड क्रॉस द्वारा कोईरपट्टी बाँध पर 100 युवती व महिलाओं में हाईजीन कीट का वितरण किया गया।

जे टी न्यूज़/ बेतिया।

स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया शाखा के द्वारा, बैरिया अंचल के पखनाहा डुमरिया पंचायत के कोईरपट्टी बांध पर 100 युवती व महिलाओं के बीच
हाइजीन कीट का वितरण किया गया,वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व, रेड क्रॉस के प्रभारी चेयरमैन, सैयदअब्दुल मजीद,सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, पेट्रन मेंबर, अमर यादव,आपदा राहत समिति के सह-संयोजक लालबाबू प्रसाद,अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि इस सामान्य जीवन में, साफ-सफाई के महत्व से हम सभी परिचित हैं। कोरोना महामारी में साफ-सफाई व हाईजीन के प्रति लोगों में बहुत जागरूकता बढ़ी है, इस जागरूकता को बनाए रखने की जरुरत है,क्योंकि स्वस्थ एवं निरोग जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है। रेड क्रॉस सदस्यों ने यह भी बताया कि एक हाईजीन कीट में 2 बड़ा व 3 छोटा तौलिया, 40 सैनिटरी पैड,5 तूथब्रश,2 तूथपेस्ट,12 नहाने व 5 कपड़ा धोने वाला साबुन,4 इरेजर,6 टॉयलेट पेपर रॉल कुल 5 किलोग्राम वजन का एक कीट है।

इस वितरण कार्यक्रम में हाइजीन किट पाने वालों में ,मीना देवी,गीता देवी,सावित्री देवी,राधिका देवी,इंदु देवी, आसमां खातून,नूरजहाँ खातून, सहित सभी लाभार्थियों ने रेड क्रॉस के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। वितरण कार्यक्रम में, छोटा यादव,सुशील यादव,छोटेलाल यादव,राजनंदन यादव,कृष्णमोहन कुमार,रवि यादव,शहजाद खान,सुबोध कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button