गोगरी अनुमंडल अंतर्गत एसबीआई शाखा का एटीएम महीनो से है खराब होती परेशानी

गोगरी अनुमंडल अंतर्गत एसबीआई शाखा का एटीएम महीनो से है खराब होती परेशानी
जे टी न्यूज

खगड़िया: एसबीआई के एटीएम लगभग 1 महीने से खराब चल रहा है लेकिन एसबीआई के एटीएम पर किसी भी एसवी आई के मैनेजर को एक रत्ती भी ध्यान नहीं है क्योंकि मैं आपको बता दूं खाता धारी एवं एटीएम धारी कुल लगभग 1 महीने से परेशानी हो रही है लगातार एटीएम एक महीना से खराब चल रहा है जबकि खाता धारी एवं एटीएम धारी ने बार-बार आकर मैनेजर से कई बार कंप्लेन किए मैनेजर ने कहा कि आज और कल आज और कल ठीक हो जाएगा लेकिन आज तक एटीएम ठीक नहीं हो पाया जिसमें की खाता धारी को पैसा निकाल ले से दिक्कत होती है क्योंकि एटीएम रहने के बाद लोगों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है ₹40000 तक लोग अपने एटीएम से निकाल सकता है इसीलिए पब्लिक का जो लगातार शिकायत है इसमें बैंक मैनेजर हेलो दिख रहा है

कंप्लेंट करने पर बैंक मैनेजर ने बताया अतहर क्रीम ने बताया कि मैंने कई कंप्लेन किया है लेकिन अभी तक एटीएम ठीक करने वाले नहीं आ पाए हैं मैं आपको बता दूं कि कंप्लेन करने के बाद भी एटीएम ठीक नहीं होता है जबकि मुख्य ब्रांच के मैनेजर आते हर करीम ने कह रहा है कि मैंने कई कंप्लेन किया लेकिन अब तक एटीएम ठीक करने वाले मौजूदा नहीं आया है नहीं कोई ईमेल आया है अब बात आई खाता धारी का एक महीना से जो एटीएम खराब होने के कारण लोगों को यह परेशानी हो रही है लोगों बार-बार अपनी परेशानी को बता रहा है कि मैनेजर साहब एटीएम कब ठीक होगा लेकिन मैनेजर साहब को भी पता नहीं है कि एटीएम कब ठीक होगा कि नहीं होगा इस पर एसबीआई मैनेजर मन बैठा हुआ है कोई जवाब नहीं दे रहा है आखिर कब तक एसबीआई का एटीएम रहेगा बंद आखिर क्या कारण है

क्या ऐसी खराबी है कि लगभग 1 महीना से एटीएम खराब है कंप्लेन होने के बावजूद भी एटीएम अब तक ठीक नहीं हो पा रही हैता धारी को लगातार एटीएम खराब होने से परेशानी बड़ी हुई है जबकि मैं कई बार मैनेजर साहब के मोबाइल पर फोन किया तो लगातार दो बार कॉल किया मैनेजर साहब भी फोन नहीं उठाए क्योंकि मैनेजर साहब इस बात को जान रहे हैं कि लगातार एटीएम एसबीआई का खराब चल रहा है इसीलिए कई सवाल हमसे पूछा जाएगा मेरे पास इसकी कोई जवाब नहीं होगा इसीलिए मीडिया का भी फोन रिसीव नहीं किया गया

Related Articles

Back to top button