राशन कार्ड को लेकर कोई आदेश नहीं,अगर होगा तो खुद आपसे करूंगा संपर्क: मुखिया,ख़िरीवान।

प्रत्येक दिन 25 से 40 जरूरतमंदों को दे रहे10 किलो चावल मुप्त

राशन कार्ड को लेकर लगने वाली भीड़ से चिंतित दिखे मुखिया


उनका कहना था कि ऐसा कोई आदेश होगा तो वो खुद लोगों से करेंगे संपर्क

संजीव मिश्रा

भागलपुर : ज्ञात हो कि अभी बिहार सरकार राशन कार्ड वाले को कोरोना महामारी को लेकर राहत पैकेज के रूप में 1000 खाते में साथ ही एक महीने का राशन फ्री दे रही है ।सर्वविदित है कि अभी बिहार में कितने लोंगो का राशन कार्ड नहीं बना है ।

जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वो इस राहत पैकेज से वंचित हो जाएंगे । इसी कड़ी में सरकार ने सभी जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि किन किन कारणों से राशन कार्ड छुटा हुआ है लोगों को, अविलंब बनवाकर राहत पैकेज का लाभ दे। इस कड़ी में कही जगह अभी कवायत शुरू हो गयी है ।


कई जगह अभी शुरू नहीं हो पाई है। इसी कड़ी में सोमवार को झंझट टाइम्स के वरिष्ट संवाददाता ने ख़िरीवान पंचायत के मुखिया से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास अभी ऐसा कोई आदेश नहीं आया है । खुद हमने आज सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की है ।राशन कार्ड को लेकर बड़ी संख्या में लोग हमारे पास आ रहे हैं, जो कि अभी प्रधानमंत्री जी ने लोगों से 21 दिनों तक घरों में रहने को कहा है ।

पूरा देश अभी लॉक डाउन पर है ।ऐसे में भीड़ करना अभी जानलेवा होगा । मुखिया अजय कुमार रॉय ने पहुँचे पंचायत के लोगों से स्पस्ट कहा कि आपलोग लॉक डाउन का पालन करे,कोरोना जानलेवा बीमारी है । अगर राशन कार्ड बनाने की बात आती भी है तो पंचायत के लोगों को परेशान नहीं होना है । मैं खुद उनसे संपर्क कर जरूरी कागजात ले लूंगा ।

अभी के माहौल में आप सब अपने अपने घरों में रहे । ज्ञात हो कि मुखिया लागातर राहगीरों के लिए राहत भी चला रहे हैं । मौजूद लोगों से कहा जिन लोगों की स्थिति वास्तविक में सही नहीं है मैं उनको अपने तरफ से 10 किलो करके चावल दे रहा।उनको मैं मदद लॉक डाउन खत्म होने तक पहुचाता रहूंगा। आगे मुखिया जी ने बताते हुए कहा कि हर रोज तकरीबन 25 से 40 लोग आ रहे जिन्हें मैं 10किलो चावल उपलब्ध करवा रहा हु ।

राहगीरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था अलग से है । मुखिया ने कहा कि मेरे पंचायत बम कोई भूखा न सोये भले मैं भूखा सो जाऊ।मुखिया जी ने बताया कि अपने पंचायत के बाहर के लोगों को भी वास्तिक स्थिति देख चावल उपलब्ध करवा रहा हु। पहुचे युवाओ स्व मुखिया नव कहा कि अभी आपलोग भी गरीबो का सहयोग करे , एक रोटी कम खाकर गरीबो की मदद करे। जो लोग एकदम दयनीय हालत में है उन्हें मेरे पास लेकर आये, यथा संभव मदद करूँगा । अंत मव मुखिया जी लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें, जरूरी हो तो ही बाहर निकले। इस तरह भीड़ ना लगाए।

Related Articles

Back to top button