अहिरौलिया स्थिति बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा

मोतिहारी।पु.च :-

पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल प्रखंड के अहिरौलिया स्थिति बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है वही सिरहा पंचायत के अहिरौलिया में बांध का कटाव लगातार हो रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है अहले सुबह तेजी से बांध का कटाव हो रहा है ग्रामीणों के मदद से अहीरौलिया बांध को पेड़ और बोरा के सहारे रोकने का प्रयास किया जा रहा है, ग्रामीणों ने पकड़ीदयाल प्रशासन को सूचना दिया मौके पर पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविंद्र और पकड़ीदयाल अंचल अधिकारी राजेश कुमार पहुंचकर जायजा लिया ग्रामीणों ने बताया कि जब बाढ़ आता है तो प्रशासन की आंखें खुलती है बाढ़ जाते ही प्रशासन सुस्त हो जाती है आज हालात ऐसा है कि सभी ग्रामीण अपना अपना सामान लेकर दूसरे जगह पर जा रहे हैं। अगर मजबूती से बांध का काम होता तो प्रत्येक साल बांध कटाव का नौबत नहीं आता, पकड़ीदयाल सीओ राजेश कुमार ने बताया कि सुबह में जानकारी मिली है की अहिरौलिया में बांध का कटाव हो रहा है सुबह से ही सभी प्रशासन मौके पर मौजूद हैं बांध कटाव न हो उसे रोकने का प्रयास जारी है बांध कटाव ना हो इसके लिए सभी प्रकार के समाग्री उपलब्ध कराया जा रहा है.

मौके पर उपस्थित पूर्व उपप्रमुख रमेश यादव,मुखिया पुत्र राजेश कुमार ,समिति शमीम आलम, समिति पति रामजिनिस यादव,शिक्षक दिलीप कुमार, सचिन कुमार आदि।

Related Articles

Back to top button