बाबत साहब के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ढेकहां में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

बाबत साहब के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ढेकहां में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

मोतिहारी पूर्वी चंपारण – अंबेडकर जन कल्याण संस्थान के बैनर तले “विश्वरत्न बोधिसत्व संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर”के 65वें “महा परिनिर्वाण” के उपलक्ष्य में ढेकहां की पावन धरती पर “महापरिनिर्वाण दिवस समारोह सह छात्र मेधा सम्मान समारोह एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि स्वागत समारोह” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ए०एस०डी०ओ० रविरंजन सर , पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी, सुप्रसिद्ध मोटिवेटर मुन्ना कुमार , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रामएकबाल प्र० चौरसिया, शिक्षक माध्यमिक संघ के अध्यक्ष नवल किशोर कुशवाहा तथा शिक्षक विनोद कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम को एक नया रंग दिया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने अपने ओजस्वी शब्दों से सभा को प्रभावपूर्ण व मार्गदर्शित किया। साथ ही समता समानता और बंधुत्व की विचारधारा के मूल मंत्र पर चलने हेतु अद्भुत क्रांतिकारी प्रयास के लिए संस्थान के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के दौरान लगभग हजारों की संख्या में समाज के हर तबके के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सकारात्मक संदेशों का लुफ्त उठाया। एक शानदार, यादगार और ऐतिहासिक कीर्तिमान के लिए उपस्थित दूर से आए हुए सभी अतिथियों एवं नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों एवं संस्थान के सभी सक्रिय सदस्यों के साथ-साथ पूरे ढेकहां के जन-मानस को कार्यक्रम की सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी गई और आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्र मेधा प्रोत्साहन समारोह में शामिल सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी देशवासियों को बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर साहब को कोटि-कोटि नमन किया गया। उक्त आशय की जानकारी अंबेडकर जन कल्याण संस्थान
ढेकहां सह सचिव
भारत भूषण आजाद ने दी।

Related Articles

Back to top button