अपोलो डेंटल एवम मार्क हॉस्पिटल के द्वारा शिवीर का होगा आयोजन।

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर:-

अपोलो डेंटल एंवम मार्क हॉस्पिटल चीनी मिल कैंपस समस्तीपुर के तत्वावधान में स्व राम कुमारी देवी, पति श्री जितेंद्र नारायण सिंह, ग्राम +पोस्ट_ कशोर, थाना वारिसनगर, जिला समस्तीपुर की 7वी पुण्य स्मृति में दिनांक 7/7 /2021 को निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर दंत एवम स्त्री का आयोजन अपोलो डेंटल परिसर में किया जाएगा। शिवर के सफल संचालन हेतु आज वशिष्ठ सदन चीनी मिल परिसर स्थित अपोलो डेंटल के परिसर में एक बैठक हुई इसकी अध्यक्षता अपोलो डेन्टल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने सभी समिति का गठन किया गया, जैसे की मरीज देखभाल के लिए धर्मदेव यादव, दावा वितरण समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार, आदि समिति का गठन किया गया है, जिससे शिविर के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। अपने संबोधन में डॉ ज्ञानेंद्र कुमार बताते हैं कि अपनी माताजी के पुण्य स्मृति में हर वर्ष जिले के विभिन्न स्थानों पर सुदूर देहात गांव कसवा में जाकर शिविर का आयोजन करते हैं चुकी इस बार करोना महामारी का दौर चल रहा है और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत पड़ रही है इसलिए निश्चय किया गया है कि शिविर का आयोजन अपोलो डेंटल परिसर में ही दिनांक 7 जुलाई 2021 को समय 11 बजे से 2बजे तक दंत एवम स्त्री संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा।

शिविर का लाभ उठाने के लिए दिनाक 6 जुलाई 2021 को दिन के 10बजे से निबंधन करवाना अनिवार्य होगा।बैठक में डॉ दयानन्द कुमार, डॉ फारुख आजमी, डॉ पी एन सिंह, धर्मदेव यादव, कुंदन कुमार, सतीश कुमार सिंह,सूरज कुमार आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button