कोटवा के विभिन्न पंचायतो से तीन बाइक कि चोरी लगातार हो रहे बाइक चोरी से लोगो मे भय का माहौल

जेटी न्यूज़

कोटवा (पूर्वी चंपारण)थाना क्षेत्र के बिभिन्न पंचायतो से एक ही रात में तीन बाइक चोरी हो जाने का मामला सामने आया है।जसौली पट्टी पंचायत के वार्ड नम्बर-1 निवासी राकेश कुमार का स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर BRO5Y-6751 गाड़ी चोरी मामले में थाने में आवेदन दिया है बताया है कि बुधवार की रात बाइक को घर में लगाकर सोने चला गया जब गुरुवार की सुबह देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थीं।वही दूसरा मामला उसी पंचायत के वार्ड नं 4 निवासी अनिल कुमार दास की है जिनका स्प्लेंडर प्लस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR0AE-5439 है ।जो अपना बाइक भी घर मे लगाकर सोने चले गए और सुबह देखा तो उनका बाइक गायब था।

तीसरा मामला कररिया पंचायत के बैरागी टोला निवासी इंद्रजीत कुमार का है जिनका स्पलेंडर प्लस बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BRO5Y-6105 का है जो मरघटिया बाजार में लगाकर सब्जी खरीदने गए जब सब्जी खरीदकर आये तो देखा उनका बाइक चोरी कर लिया गया था। बाइक चोरी मामले में तीनों बाइक मालिको ने थाने में आवेदन दिया है।थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button