दर्जनों कांडो के आरोपी को मनुआपुल पुलिस ने देसी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार।

जेटी न्यूज, बेतिया। बेतिया जिले का दर्जनो से अधिक कांडों के कुख्यात अभियुक्त को मनुआपुल ओपी पुलिस ने देसी कट्टा और ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जिला एवं अंतरज़िला के दर्जनों कांड का कुख्यात अभियुक्त मनुआपुल ओपी क्षेत्र के हीरा पाकड़ निवासी दिनेश प्रसाद कुशवाहा पिता स्व0 प्रह्लाद महतो योगापट्टी मार्ग से आकर बेतिया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है । सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा मनुआपुल ओपी प्रभारी म0 अलाउद्दीन को एक टीम गठित कर कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए योगापट्टी मार्ग में आलोक भारती स्कूल के पास नाका लगाकर वाहन जांच शुरू कर दिया गया। इसी क्रम में योगापट्टी की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने पुलिस को देखते ही विपरीत दिशा की ओर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खदेड़ कर उसे धर दबोचा । जांच के क्रम में पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, 3 ज़िंदा कारतूस तथा एक मोबाईल बरामद किया । गिरफ्तार व्यक्ति की शिनाख्त दर्जनाधिक कांडों के वांछित अभियुक्त दिनेश प्रसाद कुशवाहा के रूप में हुई । ओपी प्राभारी म0 अलाउद्दीन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा जप्त बाईक के संबंध में परिवहन विभाग से अद्यतन जानकारी लेने की प्रक्रिया की जा रही है।
उक्त गठित टीम में ओपी प्राभारी के इलावा स अ नि रामबाबू चौधरी, हवलदार प्रवीण कुमार मिश्रा समेत कई अन्य पुलिस बल शामिल रहे।।

Related Articles

Back to top button