भरतीय पिछड़ा शोषित संगठन के तत्वाधान में 8 अगस्त को आरक्षण की प्राप्ति में जातिवार जनगणना की भूमिका विषय पर संगोष्ठी-आयोजित

भरतीय पिछड़ा शोषित संगठन के तत्वाधान में 8 अगस्त को आरक्षण की प्राप्ति में जातिवार जनगणना की भूमिका विषय पर संगोष्ठी-आयोजित

जेटी न्यूज दरभंगा।

भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन जिला दरभंगा द्वारा दिनांक 8 अगस्त 2021 को दिन के 12:00 बजे ‘ आरक्षण की प्राप्ति में जातिवार जनगणना की भूमिका’ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी की सफलता हेतु आई एम ए हॉल अल्लपट्टी में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन दरभंगा के अध्यक्ष दिनेश साथी के संचालन में आयोजित इस प्रेस वार्ता में बी पी एस एस के राज्य अध्यक्ष उमेश राय, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ दरभंगा के जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार बीपीएसस दरभंगा के सचिव सुनील कुमार मंडल एवं राजीव कुमार पासवान तथा प्रोफेसर विनोद साहू शामिल हुए। इस वार्ता को संबोधित करते हुए बीपीएसएस के राज्य अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि नीति निर्धारण संस्थाओं में पिछड़े एवं दलित अल्पसंख्यक समुदायों के समुचित प्रतिनिधित्व हेतु जातिवार जनगणना आवश्यक है।

दिनेश साफी ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए जातिवार जनगणना आवश्यक है। डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि देश के समग्र विकास को सुनिश्चित करने हेतु जातिवार जनगणना आवश्यक है। सुनील कुमार मंडल ने कहा कि जातिवार आरक्षण पिछड़े एवं दलित समुदायों के अस्तित्व से जुड़ा मुद्दा है। राजीव कुमार पासवान ने कहा कि जातिवार जनगणना कराकर ही जाति विहीन समाज की स्थापना की जा सकती है। संजीव कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार कुछ जातियों की सर्वोच्च सत्ता कायम रखने हेतु जातिवार जनगणना को टाल रही है। उन्होंने सरकार की इस नीति के खिलाफ जन आंदोलन चलाने की बात की। प्रेस वार्ता में शामिल सभी वक्ताओं ने दिनांक 8 अगस्त 2021 को निर्धारित विचार गोष्ठी में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया।प्रेस वार्ता में महेश यादव भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button