बिस्फी थाना परिसर में थाना दिवस के अवसर पर भूमि बिवाद से जुड़े कई मामले का हुआ निष्पादन
बिस्फी थाना परिसर में थाना दिवस के अवसर पर भूमि बिवाद से जुड़े कई मामले का हुआ निष्पादन
जेटी न्यूज बिस्फी।

थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी श्रीकांत सिन्हा तथा बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में शनिवार को आयोजित थाना दिवस में आधा दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई की गई। राज्य सरकार के दिशा निदेर्शानुसार जमीन विवाद संबंधी आपसी मामलों का निष्पादन थाना दिवस पर किया जाना है।

जिसके तहत बिस्फी थाना पर आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें भैरवा, चहुंटा, सिंघिया,पुआरी सहित सभी को बाड़ी-बाड़ी सुनवाई की गई। वही कौशल्या देवी, शंभू चौधरी,कमोद झा, ललित कुमार,राजदेव, बइज्जू शर्मा सहित जमीन संबंधी आवश्यक कागजात लेकर अगले थाना दिवस पर आने को कहा गया। थाना पर लगें थाना दिवस में अंचलाधिकारी श्रीकांत सिन्हा, थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई महेश सिंह, सीआई बसंत झा, राकेश कुमार थे मौजूद।


