जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर वीसी के जरिये समीक्षात्मक बैठकहुई
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर वीसी के जरिये समीक्षात्मक बैठकहु

जेटी न्यूज
समस्तीपुर:
शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में *पंचायत चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था* एवं अन्य विषयों पर वीसी के माध्यम से बैठक आहूत की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक,अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अधीक्षक मध्य निषेध एवं उत्पाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर सदर मुख्यालय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विकास प्रशाखा एवं समस्तीपुर सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है, जितने भी संवेदनशील,अति संवेदनशील बूथ है, उनका वर्गीकरण कर अनुमंडल अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से अप्रूव करा कर विधि व्यवस्था कोषांग को भेजना सुनिश्चित करेंगे।

अनुज्ञप्ति धारकों को शास्त्रों/कारतूस का सत्यापन कराना अनिवार्य है, शत् प्रतिशत अनुज्ञप्ति धारकों के शास्त्रों को जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
शराब निर्माण/जहरीली शराब/चूलाई या देसी/विदेशी किसी भी प्रकार की निर्माण या बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाना है।
सघन अभियान चला कर ऐसे कार्य में संलिप्त लोगों पर करवाई करने का निर्देश दिया गया है।
यह संदेश सभी जनप्रतिनिधियों में जाना चाहिए कि अगर किसी जनप्रतिनिधि की संलिप्तता पाई जाती है,तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना चुनाव आयोग को दी जाएगी एवं उनके विरुद्ध सीसीए और 107 की भी कार्रवाई की जाएगी।

बिना अनुज्ञप्ति धारी और अवैध हथियार भी मिलने की संभावना होती है, ऐसी सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए हथियार जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया जाएगा।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अगर कोई जनप्रतिनिधि या उसका सहयोगी रोड जाम या किसी भी तरह का जुलूस करता है, तो उसके ग्रुप के कम से कम चार पांच लोगों पर fir करते हुए गिरफ्तारी एवं सीसीए और 107 की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, यदि मतदान के लिए बूथ पर जाने वाले सड़क क्षतिग्रस्त हैं, उस का प्रस्ताव लिखकर विकास प्रशाखा में भेजना सुनिश्चित करेंगे। दो-तीन दिनों में मरम्मती/निर्माण कराने का निर्देश पूर्व से संबंधित एजेंसी या विभाग को दिया हुआ है, बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकीदार परेड कराने, गुंडा पंजी अद्यतन करने, वाहन चेकिंग, वारंट्स, कुर्की, वांटेड क्रिमिनल की गिरफ्तारी करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।


