प्रखंड परिसर के सरकारी क्वार्टर को बिना एस्टीमेट स्वीकृत कराए ही कराया जा रहा है मरम्मती

प्रखंड परिसर के सरकारी क्वार्टर को बिना एस्टीमेट स्वीकृत कराए ही कराया जा रहा है मरम्मती
आपूर्ति कार्यालय चल रहा है उक्त क्वार्टर में
आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत अनुबन्धकर्मी धौस दे कर डीलरों से कर रहे है उगाही

जेटी न्यूज बिस्फी।

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कर्मियों के लिए बने एक क्वार्टर बिना किसी विभागीय अनुदेश से मरम्मती कार्य कराने का मामला प्रकाश में आया है ।आखिरकार यह मरम्मती कार्य किस योजना मद से कराया जा रहा है इसका न तो कंही बोर्ड लगा है और न ही प्राक्कलन राशि कंही अंकित है ।यंहा तक कि किसी भी विभाग से निदेश नही होने की बात सामने आरही है ।

गौरतलब है कि उक्त क्वार्टर में कई वर्षों प्रखंड आपूर्ति कार्यालय चलाया जा रहा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मरम्मती का कार्य प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जनवितरण प्रणाली विक्रेताओ के सहयोग से कराए जाने की बात सामने आरही है ।जिसका अधिभार किसी न किसी रूप में सीधे उपभोक्ता पर पड़ेगी ।मौके पर कार्य कर रहे मजदूर से पूछे जाने पर इनलोगो ने भी इस बात की पुष्टि किया कि डीलर से चंदा लेकर मरम्मती का कार्य कराए जाने की बात सुन रहे है ।

जबकि सरकारी भवन में बिना सरकारी निदेश का छेड़ छाड़ करना नियम का विरुद्ध है ।इस संबध में बीडीओ मनोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि भवन जर्जर हो चुका था ।जिसका मरम्मती कार्य एमओ के द्वारा कराई जा रही है ।सरकारी नियमो के विरुद्ध कार्य कराए जाने की बात पूछे जाने पर उन्होंने बताया भवन का स्वरूप में कोई बदलाव नही हो रहा है ,सिर्फ इसका मरम्मती कार्य हो रहा है ।

Related Articles

Back to top button