31 पैक्सों में 622 किसानों से 6449 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

31 पैक्सों में 622 किसानों से 6449 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

धान खरीद में दूसरे व चावल आपूर्ति में प्रथम स्थान पर है फारबिसगंज

 

जे टी न्यूज, फारबिसगंज:

फारबिसगंज प्रखंड को धान खरीद के लिए 19 हजार 90 मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रखंड के एक व्यापार मंडल सहित 31 पैक्स सक्रिय होकर लगे हैं.

इसी क्रम में धान खरीद में फारबिसगंज जिले में जहां दूसरे स्थान पर है. वहीं राज्य खाद निगम को चावल के आपूर्ति के मामले में फारबिसगंज जिले में प्रथम स्थान पर है. बीसीओ मनोज कुमार की सक्रियता के कारण धान खरीद के लिए प्रखंड के सभी पैक्स सरकार के द्वारा निर्धारित 19 हजार 90 मीट्रिक टन धान खरीद करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर सक्रिय होकर लगे हैं. प्रखंड के 01 व्यापार मंडल सहित 31 पैक्सों ने वर्ष के 2023 के अंतिम दिन 31 दिसंबर 23 तक 622 किसानों से 6449 मैट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति कर प्राप्त लक्ष्य का लगभग 34 प्रतिशत पूरा कर जिला में धान खरीद में दूसरा एवम 664 मैट्रिक टन चावल का आपूर्ति कर जिला में अब तक प्रथम स्थान को प्राप्त कर चुके हैं. जबकि प्रखंड को 01 नवंबर 2023 से 15 फरवरी 24 तक राज्य खाद निगम को 203 मैट्रिक टन चावल का आपूर्ति करना है. बताया जाता है कि ख पैक्सों में धान बेचने के लिए प्रखंड के कुल 1876 किसानों ने पंजीयन करा चुके हैं.

*कहते हैं बीसीओ*

इस संदर्भ में बीसीओ मनोज कुमार ने कहा कि फारबिसगंज प्रखंड के एक व्यापार मंडल सहित 31 पैक्स को धान खरीद का व राज्य खाद निगम को चावल आपूर्ति कराने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

 

उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी पैक्स सक्रिय होकर लगे हैं. सभी पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किसानों को प्रेरित किया जा रहा है कि व पंजीयन करा कर धान को पैक्सों में ही बेचे.

Related Articles

Back to top button