पर्यावरण की रक्षा से ही प्राकृतिक आपदाओं से जीता जा सकता है: गजेंद्र प्रसाद सिंह

जेटी न्यूज,रामगढ़वा पूर्वी चंपारण -: अवतारी पुरुष व कल्कि अवतार युग पुरुषोत्तम परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी के प्रपौत्र व चतुर्थ सद्गुरु पूजनीय बबाई दा के 54वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर देश भर में ठाकुर भक्तों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस बाबत बिहार के ॠत्विक प्रभारी व सेवानिवृत्त प्राध्यापक गजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा से ही प्राकृतिक आपदाओं से जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानव का

अस्तित्व प्रकृति पर ही निर्भर है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी, जलवायु परिवर्तन, बढ़ते प्रदूषण की वजह से बीमारियों का खतरा एक अलार्म की तरह है जिसे समझने की आवश्यकता है। मानव जाति आधुनिकता की चकाचौंध में पृथ्वी पर होने वाले ऐसे संकेतों को लगातार नकारने में लगा है जो आत्मघाती के समान है । उन्होंने कहा कि जंगल कट रहे हैं, नदियां सूख रही है ,जल स्रोत समाप्त होते जा रहे हैं जो महाविनाश की तरफ बढ़ते हुए कदम

को इशारा करते हैं । इसलिए देवघर से ठाकुर परिवार के आदेशानुसार पूजनीय बबाई दा जन्म दिवस के उपहार के रूप में सभी ठाकुर भक्तों को पेड़ पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है। जिसके आलोक में हम सभी ठाकुर भक्त पेड़ पौधे लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button