सी एम कॉलेज दरभंगा हेतु 30 किलोवाट के सोलर पैनल प्लांट को मिली स्वीकृति

जे टी न्यूज़, दरभंगा : बिहार सरकार के बिहार रिनिवल इनरजी डेवलपमेंट एजेंसी- BRED, पटना द्वारा स्थानीय सी एम कॉलेज, दरभंगा हेतु 30 किलोवाट के सोलर पैनल एनर्जी की स्वीकृति दी गई है। इसकी सूचना कॉलेज को एजेंसी ने दी है। कॉलेज के नोडल ऑफिसर डॉ आशीष कुमार बरियार द्वारा

सूचित किया गया की बहुत जल्द कॉलेज की छतों पर यह सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, जिसकी सभी सामग्री प्राप्त हो चुकी है। ज्ञातव्य है कि सोलर प्लांट के लगने से कॉलेज में खर्च होने वाले बिजली बिलों की भरपाई हो पाएगी, जिससे कालेज को अत्यधिक लाभ मिलेगा, क्योंकि सोलर प्लांट से जितनी

बिजली पैदा होगी, उसकी कीमत बिजली विभाग द्वारा अदा की जाएगी। कॉलेज द्वारा खर्च की गई बिजली में से उसे घटाया जाएगा, जिससे कॉलेज को वार्षिक लाखों रुपए का लाभ होगा। प्रधानाचार्य प्रो मुश्ताक अहमद ने बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त किया कि कॉलेज के नए

और पुराने छात्रावासों के छतों पर भी सोलर पैनल लगाने की कार्यवाही की जाएगी, ताकि कॉलेज को इनसे भी लाभ मिल सके। उन्होंने नोडल ऑफिसर डॉ आशीष बरियार के प्रति भी आभार व्यक्त किया है कि उनकी कोशिश से यह कार्य आसानी से संभव हो सका और कॉलेज को यह कीमती उपहार मिल

सका। इस सूचना से शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों में प्रसन्नता का भाव व्याप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button