आज से होगा दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

आज से होगा दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

जे टी न्यूज़ ,सासाराम (रोहतास) : रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में शनिवार से आरंभ होने वाली जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु स्थानीय न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजन समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की। अध्यक्ष के द्वारा बैठक में संघ के उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि 23 एवं 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले एथलेटिक्स मीट के लिए आयोजन समिति एवं उपसमितियों का गठन किया गया।

इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों के लगभग 350 बालक बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आयोजन समिति का अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं सचिव विनय कृष्ण को सर्वसम्मति से चुना गया। जूरी आफ अपील नरेंद्र कुमार राय, मीट मैनेजर मनीष कुमार सिंह, रैफरी ट्रैक कुश कुमार त्रिपाठी, रैफरी फील्ड करन कुमार, मंच प्रभारी अरविंद कुमार, पुरस्कार समिति रानु कुमार, रफ्रेसमेनंट समिति संयोजक उपेंद्र कुमार, मशाल समिति मिथिलेश कुमार, निबंधन समिति मनोज कुमार, मंच सज्जा समिति संयोजक राणा प्रताप सिंह, ग्राउंड समिति धर्मेंद्र कुमार यादव, चयन समिति में सोनी कुमारी, सुमन कुमारी होंगे।

उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में एथलीटो के द्वारा मार्च पास्ट एवं मसाल दौड़ भी किया जाएगा साथ ही स्थानीय कलाकार सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत करेंगे। विनय कृष्ण ने बताया कि प्रत्येक ग्रुप के विजेता टीम एवं सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार भी दिया जाएगा। साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। आयोजन सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इस बार पूर्व की भांति बेहतर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला एथलेटिक्स संघ के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button