*देशभर में लागू हो समान शिक्षा प्रणाली-एआईएसएफ*

*देशभर में लागू हो समान शिक्षा प्रणाली-एआईएसएफ*

*एआईएसएफ के स्थापना दिवस पर सेमिनार हुआ आयोजित*

नावकोठी(बेगुसराय)
जेटी न्यूज़:- गोविन्द कुमार
आज शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नावकोठी अंचल परिषद के द्वारा सेमिनार का आयोजन कर संगठन के स्थापना दिवस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया।अंचल अध्यक्ष के द्वारा झंडोत्तोलन कर एवं सभी अतिथियों के द्वारा शहीद भगत सिंह,काॅ चंद्रशेखर सिंह एवं काॅ सजग सिंह के तैलचित्र पर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अंचल अध्यक्ष रौशन कुमार व संचालन अंचल सचिव सन्नी कुमार ने की।छात्र आंदोलन का इतिहास और एआईएसएफ विषय पर आयोजित सेमिनार सत्र का उद्घाटन बीपीएस के प्राचार्य अरविंद कुमार ने किया।सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अनिल कुमार अंजान ने कहा देश की आजादी की लड़ाई में अपना लहू देकर एआईएसएफ के साथियों ने अपने झंडे के रंग को और ज्यादा सूर्ख बना दिया।इस देश में जब एकमात्र संगठन एआईएसएफ था और वो जाति-धर्म से उपर था तब इस देश के दुश्मनों ने छात्र आंदोलन के बढते प्रभाव को रोकने के लिए छात्र संगठनों को भी धर्मवाद और जातिवाद में बांट दिया।फलस्वरूप आज सैकड़ों की संख्या में छात्र संगठन इस देश में मौजूद हैं।उन्होंने कहा कि एआईएसएफ ही इकलौता छात्र संगठन है जो इस देश के ज्वलंत सवालों को लेकर लड़ते हुए अपना 85 वर्ष पूरा किया।

एआईएसएफ प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा आज संगठन के 86वें स्थापना दिवस पर देश भर के संगठन से जुड़े छात्र झंडोत्तोलन और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर अपने शहीद साथियों को याद कर रहे हैं।उन्होंने कहा बेगूसराय में एआईएसएफ दिनकर विश्वविधालय की स्थापना के लिए संघर्ष कर रहा है।आज स्थापना दिवस पर जिला संगठन से जुड़े छात्रों ने जिले में दिनकर विश्वविधालय के स्थापना के लिए मुकम्मल लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।संगठन के जिला मंत्री राकेश कुमार,उपाध्यक्ष कैसर रेहान,डाॅ राजेन्द्र शर्मा,शिक्षक सच्चिदानंद सिन्हा समेत अन्य वक्ताओं ने भी सेमिनार को संबोधित किया।इस मौके पर रविरंजन,राजा,विवेक,सौरभ,इमरोज,नशीम,रामकिशोर,कुन्दन,चंदन,सोनू समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button