मोतिहारी के पिपरा कोठी डाक विभाग कार्यालय में बिगत दिनों से लिंक नहीं होने से कामकाज हुआ प्रभावित।

जे टी न्यूज़
एम यादव
मोतिहारी सर्किल के पिपरा कोठी प्रखंड में स्थित डाक विभाग का कार्यालय विगत कई दिनों से लिंक नहीं आने के कारण कार्यालय का कार्य बंद पड़ा है। सूत्रों की माने तो सैकड़ों लोग डाक विभाग के कार्यालय आकर लौट जा रहे हैं। इससे डाक विभाग को राजस्व की काफी क्षति भी हो रही है। लोगों का समय एक आपाधापी में बेबजह बर्बाद हो रहा है। जब हमारा देश डिजिटल डिजिटल का रट लगा रहा है तो फिर डाक कार्यालय का लिंक कोई नहीं आता यहाँ डिजिटल दुनिया का पोल खुलता नज़र आ रहा है। सबसे बड़ा सवाल उठता है की डाक विभाग की कार्य प्रणाली अभी तक कोई नहीं सुधरने का नाम ले रहा है। जब हमारे संवाददाता ने वह उपस्थित लोगों से इस बारे में जानना चाहा तो लोगों ने बताया की ये समस्या आज की नहीं है बार-बार ऐसी समस्या उत्पन्न होती रहती है इसका कोई स्थाई निदान मोतिहारी मुख्य शाखा द्वारा नहीं किया जाता है। अगर किसी प्रकार की कोई तकनिकी समस्या है तो उसका निदान करना चाहिए जिस से प्रखंड के हजारों लोगों के खाता का सही समय पर संचालन की प्रक्रिया हो सके। पीड़ित सुधा देवी, बसंती देवी आदि ने बताया की समस्या को लेकर बहुत दिक्कतों का सामना करना परता है।

Related Articles

Back to top button