कोटवा में 492 जीविका समूहों को 6 करोड़ एक लाख का ऋण वितरित
कोटवा में 492 जीविका समूहों को 6 करोड़ एक लाख का ऋण वितरित
तस्वीर(समूहों को चेक देते बैंक और जीविका के पदाधिकारी)
जेटी न्यूज़ /कोटवा

कोटवा /पूर्वी चम्पारण /कोटवा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक परिसर में गुरुवार को स्टेट बैंक की आधा दर्जन शाखाओं ने संयुक्त रूपसे जीविका समूहों के लिए ऋण वितरण शिविर आयोजित किया।इस दौरान 492 जीविका समूहों को आमदनी बढ़ाने और उनके बेहतर जीवनयापन के लिए 6 करोड़ 1 लाख का ऋण मुहैया कराया गया।कोटवा स्टेट बैंक कि शाखा ने 1 करोड़ 11 लाख का ऋण 69 समूहों को दिया वही अरेराज शाखा और तुरकौलिया शाखा सहित दूसरी अन्य शाखाओं ने 423 जीविका समूहों को 4 करोड़ 90 लाख का ऋण मुहैया कराया।

इस दौरान एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपस्थित जीविका समूहों को बताया कि इस ऋण का उपयोग छोटे छोटे कुटीर उद्योग जैसे पापड़ बनाना,सिलाई कार्य व्यक्तिगत या समूह स्तर पर किया जा सकेगा ऋण वितरण के दौरान स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शिशिर कुमार,कोटवा स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार,

अरेराज के शाखा प्रबंधक सिदार्थ तथा तुरकौलिया के शाखा प्रबंधक धनंजय कुमार के अलावा शशि कुमार प्रसाद ,जीविका के डीपीएम वरुण कुमार,मनोज कुमार कोटवा बीपीएम श्वेता सहित जीविका समूहों के सदस्य सहित बैंक कर्मी आदि उपस्थित थे।
