प्रोफेसर डॉ नवीन कुमार अग्रवाल को मिला नेशनल आर टी आई प्रमोशन अवार्ड।

जे टी न्यूज,नई दिल्ली
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के लोक सूचना पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार अग्रवाल को भारतीय सूचना अधिकार संस्थान नई दिल्ली द्वारा सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पूर्व मंत्री बिहार सरकार एवं आर टी आई इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के निदेशक श्री मनीष कुमार शेखर के हाथों “नेशनल आर टी आई प्रमोशन अवार्ड “नई दिल्ली में प्रदान किया गया। आज भारतीय सूचना अधिकार संस्थान द्वारा आयोजित इंटरनेशनल राइट टू इन्फॉर्मेशन दे एंड कॉन्फ्रेंस 2021 एन डी तिवारी भवन नई दिल्ली के अवसर पर ये सम्मान डॉ अग्रवाल द्वारा किए गए कार्यो के आधार पर दिया गया। इस अवसर पर श्री सिग्रीवाल ने कहा कि आर टी आई का प्रसार जन जन तक होना चाहिए जिससे बंचित वर्ग इसका लाभ ले सके। उन्होने इसके लिए छोटी छोटी किताब छपवाकर सभी तक पहुचाना चाहिये। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने में इसका उपयोग किया जा सकता है। नाशिक , महाराष्ट्र में अवस्थित संदीप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेन्द्र सिंहा ने कहा कि आर टी आई का प्रमोशन हमेशा होते रहना चाहिये।

अपने संबोधन में मिथिला विश्वविद्यालय के डॉक्टर एन के अग्रवाल ने विस्तार से सूचना के अधिकार के बारे मे बताया। उन्होंने बताया कि सूचना के अधिकार की शुरुआत कब और कैसे हुई। राजस्थान में शुरू किया गया आंदोलन आर टी आई के कानून के जन्म देने में सहायक रहा है। सूचना मागने की ताकत ने इस अधिकार का जन्म दिया है। सूचना अपने आप मे ताकत है। जनता को इसे समझना चाहिए। वहाँ उपस्थित लोगों की जिज्ञासा का समुचित समाधान किया। देश के विभिन्न क्षेत्रों के सूचना पदाधिकारी एवं सूचनाकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button