सिमरी पहुँच पीड़ित परिजनों को पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद ने बंधाया ढांढ़स।


जेटी न्यूज, मधुबनी : राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बिस्फी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव स्थित मृतक स्वर्ण व्यवसायी गौरीशंकर ठाकुर के घर पहुंच पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया। मौके पर उपस्थित पीड़ित जनों के साथ ग्रामीणो को पूर्व विधायक डॉ अहमद ने बताया कि सूबे में में कानून व्यवस्था अपराधियों के नौक पर चल रहा है। घटना की निंदा करते हुए कहा कि बिहार में समाजिक न्याय की सरकार नहीं है। बिहार में भाजपा जदयू के डबल इंजन की सरकार जब से सत्ता संभाला है। तब से हत्या, अपहरण, एवं लूट की घटना बड़ी संख्या में बढ़ते जा रही है। राजधानी से लेकर गांव कस्बों तक अराजकता का माहौल व्याप्त है। पूर्व विधायक डॉ अहमद ने पीड़ित जनों के साथ ढांढस बांधते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो हम राजद के कार्यकर्ता प्रखंड से लेकर जिला तक आंदोलन करने को उतार होंगे। उन्होंने मृतक के बच्चों को पढ़ाई में सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।डॉ अहमद ने मृतक के परिजन को 40 लाख रुपए, एक सरकारी नौकरी एवं परिवारों को सुरक्षा व्यवस्था करने मांग सरकार से की है। पूर्व विधायक डॉ अहमद ने कहा कि इस घटना से हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी मर्माहित है। मौके पर जयजयराम यादव,अजितनाथ यादव,रुदल यादव,ओमप्रकाश यादव,नरेश यादव,राजीव कुमार यादव, अरुण यादव,जुगूत लाल यादव, हीरालाल यादव,इंद्रदेव लाल कर्ण,गंगा यादव, सचिन भारती सहित कई राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिष्नुदेव यादव के साथ संतोष गिरी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button