शहर में सब्जी की होम डिलीवरी के डिसटीब्यूशन सेंटर: डीएम 

मोतिहारी।पु0च0 :-

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड पूर्वी चंपारण के माध्यम से मोतिहारी शहर में सब्जी की होम डिलीवरी के डिसटीब्यूशन सेंटर का विजिट किया।स्टॉक सब्जियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 एवं लॉकडाउन के दृष्टिगत सब्जी का होम डिलीवरी कराने की व्यवस्था को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सब्जी का आपूर्ति बिहार राज्य सब्जी फेडरेशन के इ कॉमर्स स्कीम के तहत तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड, पूर्वी चंपारण मोतिहारी द्वारा शहर में सब्जी का होम डिलीवरी किया जा रहा है। महामारी के इस दौर में होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को घर बैठे किसानों के खेत से फ्रेश सब्जी सीधे तौर पर प्राप्त हो सकेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप www.tarkarimart.in पर विजिट कर अपना आर्डर दे सकेंगे। आर्डर प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर आपको सब्जी प्राप्त होगा। अगर ऑर्डर अमाउंट 300 से ऊपर है डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। अन्यथा ₹30 डिलीवरी चार्ज लगेगा। 

इस सुविधा में किसानों के खेत से सीधा सब्जी लेकर सप्लाई किया जाता है।जिससे फ्रेश सब्जी प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त संघ का पिकअप गाड़ी से सब्जी मोतिहारी शहर के अंदर बिक्री के लिए अलग-अलग जाएगा।अलग-अलग गाड़ी से ऑफिसर्स कॉलोनी, अगरवा, चान्दमारी में निर्धारित रूट एवं समय के अनुसार सब्जियों की गाड़ी से प्रतिदिन पहुंचेगी। इस सुविधा से उपभोक्ताओ को इस महामारी के दौर में घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। जिलाधिकारी द्वारा पीबीसीएस मैनेजर को टेबलेट दिया गया ताकि इस पूरे स्कीम का काम ऑनलाइन एवं पारदर्शी के साथ हो सके।जिलाधिकारी ने डिलीवरी करने वाले कर्मचारी को आई कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया ताकि उनको लॉकडाउन में परेशानी ना हो। इस अवसर पर संघ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नयन प्रकाश, संघ के अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button