एसएसबी द्वारा 7 दिवसीय मुर्गीपालन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का समापन

एसएसबी द्वारा 7 दिवसीय मुर्गीपालन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का समापन

जे टी न्यूज़, हरने: गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेन्ट के निर्देशानुसार मधुबनी जिले में अवस्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की बाह्य सीमा चौकी हरने एवं खौना में गृह मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्तीय जरूरतमंद एवं बेरोजगार युवाओं, पुरुषों एवं महिलाओं हेतू चलाये जा रहे 07 दिवसीय मुर्गीपालन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया ।

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 30-30 सीमावर्तीय युवाओं को स्वरोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाया गया। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य सीमावर्तीय गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर युवाओ, पुरुषों एवं महिलाओं में स्वयं रोजगार को बढ़ावा देना रहा है ताकि प्रशिक्षण उपरांत अपना स्वयं रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम के दौरान संतोष कुमार निमोरिया उप-कमांडेंट 48 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर, समवाय प्रभारी उप-निरीक्षक(स०) लच्छी राम, एवं डॉक्टर कुमार इंफ़ोटेक इंस्टीट्यूट मधुबनी के निर्देशक शेषनारायण भी उपस्थित रहे I

कार्यक्रम के अंत में संतोष कुमार निमोरिया के द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र के साथ 02-02 देशी मुर्गी के चूजे एवं 01-01 लीटर का कैल्सियम उच्च आहार अनुपूरक बोतल भी वितरित किये गये।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button