खनन विभाग के अधिकारियों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग बाल-बाल बचीं जान

जेटी न्यूज

 

मटिहानी ( बेगूसराय ) बिहार में बेखौफ अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ दिख रहा है वहीं बदमाश इन दिनों सरकारी अफसरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.जहां बेगूसराय जिलें से सामने आई, जहां अपराधियों ने खनन विभाग के अधिकारी को अपना निशाना बनाया है.और बेखौफ अपराधियों ने माइनिंग अफसर पर जानलेवा हमला करतें हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है ।घटना बेगूसराय जिलें के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदीरी लोका टोला के पास खनन पदाधिकारी उमेश सिंह पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि इस बड़ी घटना को अंजाम बालू माफियाओं के द्धारा दिया गया। वहीं सूत्र बताते हैं कि 10 से 15 की संख्या में आये बदमाशों ने माइनिंग अफसर उमेश सिंह के ऊपर फायरिंग की. हालांकि उनकी बाल-बाल उनकी जान बच गई। सूत्रों की मानें तो बताते हैं कि बालू माफियाओं के द्धारा अपनी गाड़ी छुड़ाने आये थे. गाड़ी छुड़ाने के फिराक में ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची मटिहानी थाना की टीम फिलहाल इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.विदित हो कि जिलें में लगातार भूमाफिया का दबदबा बढ़ते हुए देखा जा रहा है जहां जिलें के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों ट्रैक्टर बालू की गैरकानूनी तरीके से बेचें जा रहें थें अब जब बिहार के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई जिससे आक्रोशित भूमाफिया ने सरकारी अफसरों पर हमला करने से पीछे नहीं दिखें। अब देखना दिलचस्प होगा कि अब जिला प्रशासन की ओर से इस घटना के बाद भूमाफिया से किस कदर सख्ती दिखाते हैं या फिर इस घटना को बीती सपना समझकर गैरकानूनी तरीके से अवैध खनन जारी रहता है।

Website Editor :-Neha Kumari

Related Articles

Back to top button