*क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल ट्रॉफी पर बछवाड़ा ने किया कब्जा। रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट, बेगूसराय बिहार। सब पे नजर,सब की खबर हमसे जुड़ने के लिए 8709017809W:-9470616268,9431406262 पर सम्पर्क करें।*

🔊 Listen This News       रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट, बेगूसराय बिहार। बेगूसराय/बछवाड़ा:- जिले के बछवाड़ा में पूर्व मुखिया स्व० जगजीत झा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल ट्रॉफी पर राजापुर को हराकर बछवाड़ा ने कब्जा जमा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिने अभिनेता अमित कश्यप ने विजेता एवम […]

Loading

 

 

 

रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट,
बेगूसराय बिहार।

बेगूसराय/बछवाड़ा:- जिले के बछवाड़ा में पूर्व मुखिया स्व० जगजीत झा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल ट्रॉफी पर राजापुर को हराकर बछवाड़ा ने कब्जा जमा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिने अभिनेता अमित कश्यप ने विजेता एवम उप विजेता खिलाड़ियों को शील्ड और मैडल से सम्मानित किया। वहीँ शनिवार की संध्या बछवाड़ा मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में जहाँ बछवाड़ा टीम के अभिनव कुमार को मेन ऑफ दी सीरीज की ट्रॉफ़ी प्रदान किया गया तो बछवाड़ा के ही सरोज कुमार मेन ऑफ दी मैच बने। मैच के उपरांत खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अभिनेता कश्यप ने कहा कि अपने बुजुर्गों का सम्मान अपने संस्कार व संस्कृति को सम्मान करने जैसा है और जगजीत झा ने जो बछवाड़ा के विकास का सपना देखा था अब आज के युवा उन संकल्पों को आगे बढ़ाने का काम करेंगें।उन्होंने कहा कि ज़िंदा कौमें ही इतिहास का सहेजकर रखती है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोविंदपुर-2 के पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी ने कहा कि युवा खिलाड़ी अपने प्रतिभा के बल पर देश दुनिया मे क्षेत्र को गौरवान्वित करने में सक्षम हैं।समाजसेवी सरोज कुमार चौधरी ने जगजीत झा को स्मरण करते हुए कहा कि उनके बताए रास्तों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीँ मैच कमेंटेटर की भूमिका में विपुल कुमार और विश्वजीत कुमार ने खेल के दौरान अपनी कमेंट्री से लोगों को बांधे रखा। अभिनव राय, दीपक कुमार, अंकित झा, प्रभाकर राय आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। मौके पर दीपक राय, सुनील झा, संजय चौधरी, प्रहलाद दास, पूर्व मुखिया सनातन चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।

Loading