बारिश होते ही तैरने लगा शहर, गली-मुहल्ले ही नहीं मुख्य सड़क भी झील में तब्दील, जिला मुख्यालय का हाल


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर।
पिछले दो दिनों से जारी बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। शहर का कोई भी इलाका नहीं बचा है जहां की सड़कें एवं नालियाँ जलमग्न नहीं हो गयी हो। काशीपुर, मोहनपुर, बहादुरपुर, रामबाबू चौक, नीमगली चौक, पंजाबी कॉलोनी, सहित सभी सड़कों पर एक से दो फिट तक पानी झील का आभास करा रहा है।

सबसे ज्यादा बुरी स्थिति बूढ़ी गंडक बांध के दक्षिण में अवस्थित पंजाबी कॉलोनी के गली नंबर 01 में रह रहे लोगों की है। बांध के ठीक किनारे नगर परिषद के वार्ड नंबर के नागरिकों का कहना है की पिछले 15-20 दिनों से वे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। मुहल्ले के राहुल कुमार ने बताया की बार-बार मौखिक एवं लिखित शिकायत के बावजूद नगर परिषद प्रशासन उनलोगों की सुध नहीं ले रहा है।

अगर जल्द ही प्रशासन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं होता है तो इस इलाके में महामारी फैलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। मुहल्ले के लोगों का कहना है की इलाके में जलजमाव स्थायी समस्या का रूप ले चुकी है।

फोटो : शहर के वार्ड संख्या 01 में जल-जमाव

Related Articles

Back to top button