अब राजद के पार्टी कार्यालय मे होगी पुस्तकालय जहा राजद के इतिहास,उपलब्धियों नीतियों ,त्याग और संघर्ष की मिलेगी जानकारी

जे टी न्यूज़
राजद का इतिहास संघर्ष पूर्ण रहा है। राजद ने लालू यादव के नेतृत्व मे सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई लड़ी है ।गरीब, उपेछित को न्याय दिलाया उन्हें जुबान दिय । आप सभी समर्पित राजद कार्यकर्ता को पार्टी के इतिहास, उपलब्धियों, त्याग और संघर्ष की जानकारी रखनी चाहिये। धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय हमारी विचार धारा है। लालू जी कभी नहीं झुके और न ही डरे। सभी साजिशों का मज़बूती से मुकाबला किया। सम्पदायिक शक्तियों से समझौता नहीं किया।आज दोपहर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने उत्तर बिहार के जिला अध्यक्ष, प्रखंड राजद अध्यक्ष के दो दिवासिय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर मे उत्तर बिहार के सभी जिला एवम प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित हैं उनके समक्ष वरिष्ट नेताओं ने अपनी बातों को रखा है। आप सब ने जिस अनुशाशन के साथ बातों को सुना,देखा और सीखा इसका प्रचार, प्रसार करेंगे और इसपर अमल कर पार्टी को माजबूत बनाएंगे। संगठन को मजबूत करना है। हमसब मे कुछ न कुछ कमी है । गलतियों को समझ कर इसमें सुधार करना आवस्यक है। बहुत जगह पंचायत और बूथ कमिटी बन चुकी है। जहां नही बनी है वहां पर तुरंत समिति का गठन करें। ज़िला एवम प्रखंड अध्यक्ष को बड़ी ज़िमेदारी दी गई है।

विगत चुनाव मे राजद का प्रदर्शन बिहार मे काफी अच्छा रहा। जबकि राजद का गढ़ उत्तर बिहार रहा है वहां पार्टी का प्रदर्शन संतोष प्रद नही रहा। इसका विश्लेषण कर कमियों को दूर करना है। लोगों का विश्वाश प्रप्त कर राजद को उत्तर बिहार मे प्रतिष्टित मुकाम पर पहुचाना है।पार्टी कार्यकर्ताओं की ज़िमेदारी है कि वे लोगों के बीच जाए उनकी समस्याओं को सुने, निदान करने मे सहयोग करें। जिन कारणों से हार हुई है उसे त्याग दें।ताकत बढ़ेगी तो राजद सभी सीट पर चुनाव लड़ेगी।कार्यकर्ताओं को अवसर मिलेगा।जो पार्टी मे बेहतर काम करेगा उसे बुला कर सम्मानित करेंगे।प्रतिष्ठा वाला पद देंगे।जो सिर्फ पद ले कर बैठे रहेंगे उन्हें उन्हें चिन्हित कर हटाएंगे।पार्टी मे आपका व्योवहार अच्छा रहे गा तो पार्टी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी लोगों का आकर्षण पार्टी की ओर बढ़ेगा।पार्टी के हित मे स्वतंत्र रूप से फैसला लें।कोई दुविधा हो तो प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क कर समस्या का निदान करें।जमीनी स्तर पर रह कर काम करें।

पार्टी के प्रचार प्रसार मे सोशल मीडिया का उपयोग करें।सोशल मीडिया पर पार्टी हित की बातों को रख इस का फायदा लें।सोशल मीडिया पर लालू जी के सबसे अधिक चाहने वाले हैं।तकनीकी का उपयाग सही रूप मे करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि तारापुर और कुसेसर स्थान से राजद के प्रत्यासी को जीत दिलानी है।इसके लिये राजद के सभी कार्यकर्ता पूरी ज़िमेदारी से चुनाव प्रचार मे लग जाएं।यदि आप मौका दिए हुए होते तो बहुतेरों को मान सम्मान मिल चुका होता।एक होकर पार्टीको प्रतिष्टित स्थान पर पहुचाए।जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए तब तक चैन से नही बैठें। मंगाई चर्म पर है।राज्य मे70 घोटाले हुए हैं,कोई करवाई नहीं हुई है।2 लाख करोड़ का कोई हिसाब किताब नहीं है।देश, संविधान खतरे मे है।देश को बेचा जा रहा है।रोजगार छीने जा रहे हैं।इनबातों से लोगों को अवगत कराएं।राजद के संविधान को पढ़ें।rjd समाचार प्रकाशित हो रहा है इसे पढ़ें और लोगों को पढ़ाएं।प्रचार तंत्र को माजबूत करें।आरएसएस और भाजपा से लड़ने के लिये वैचारिक रूप से माजबूत हों।मेरा धयान मुद्दे और लक्छ पर है।

प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री जगदनानंद सिंह, श्री शिवानंद तिवारी, श्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, श्री श्याम रजक, श्री बृषण पटेल,श्रीमती कांति सिंह,श्री मनोज झा,श्री भोला यादव,, श्री उदयनारायण चौधरी, श्री तनवीर हसन, श्री आलोक मेहता, श्री क़री सोएब, श्री अनिल कुमार साधु, श्री चितरंजन गगन, श्री पी के चौधरी,प्रोफेसर रामबली चंदवंसी ,श्रीमती उर्मिला ठाकुर,, श्री शक्ति यादव सहित अनेको राजद के वरिष्ट अधिकारियों ने संबोधित किया।इस अवसर पर श्री प्रेम कुमार मणि, श्री सुनील कुमार सिंह,श्री शिवचंद्र राम, श्रीमती अजया यादव, श्री एजाज अहमद, सुश्री सारिका पासवान, श्री भाई अरुण, श्री चेन्देश्वर प्रसाद सिंह, श्री मदन शर्मा ,मोहमद शफीक खान, श्री निराला यादव श्री गुलाम रब्बानी सहित अनेकों राजद पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button