उच्च विद्यालयों में नवी वर्ग की वार्षिक परीक्षा शुरू

उच्च विद्यालयों में नवी वर्ग की वार्षिक परीक्षा शुरू


मोतिहारी पूर्वी चंपारण- पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू सिंघेश्वर सेमिनरी हाई स्कूल में शनिवार से बोर्ड की तर्ज पर स्कूल प्रबंधन की निगरानी में नौवीं की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई। परीक्षा के दौरान स्कूल के शिक्षक ही कदाचार माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को तत्पर दिखे। पहले दिन पहली पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में गणित की परीक्षा ली गई।

दोनों विषय की परीक्षा में कुछ प्रश्नों ने छात्रों का पसीना छुड़ाया। इसके हल निकालने में छात्र उलझते दिखे। वही  प्रधानाध्यापक नरेश पासवान ने बताया कि प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 223 में 220 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार रवि, अजय मानी शर्मा, रमेश पटवा, गगनदेव चौधरी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, गोपाल चन्द्र पाठक आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button