पूर्व कुलपति प्रोफेसर बालेश्वर ठाकुर के निधन पर शोक संवेदना

पूर्व कुलपति प्रोफेसर बालेश्वर ठाकुर के निधन पर शोक संवेदना

जे टी न्यूज, मधुबनी:खाजेडीह स्थित एसएमजे काॅलेज के कर्मियों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पूर्व कुलपति डाॅ. बालेश्वर ठाकुर के निधनोपरांत शोक संवेदना प्रकट की है। संवेदना प्रकट करनेवालों में प्राचार्य डॉ.जगदीश प्रसाद, शासीनिकाय के सचिव डॉ. धनेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ झा, डाॅ. अश्विनी कुमार, प्रो. रामप्रसाद सिंह, प्रो.गौरीशंकर, प्रो.शंभूनाथ समेत अन्य काॅलेज कर्मी शामिल हैं।

शासीनिकाय के सचिव डाॅ. सिंह ने कहा कि वे भूगोल के प्रख्यात विद्वान थे। 72 शोध पत्र के अतिरिक्त 11 पुस्तकें देकर उन्होंने समाज के लिए शैक्षिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया। हमेशा पठन- पाठन को प्राथमिकता देकर समाज को आगे बढ़ाया।

डाॅ. सिंह ने बताया कि 6 अगस्त, 2001 से 31 मार्च, 2003 तक उन्होंने एलएनएमयू दरभंगा में कुलपति पद को सुशोभित करते हुए दायित्व का निर्वाह किया। विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। कहा कि वे सहज, शालीन, सौम्य स्वभाव के थे। उनकी दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए लोगों ने प्रभु से प्रार्थना की।

Related Articles

Back to top button