पूर्व सांसद प्रो. अजीत कुमार मेहता हुए सम्मानित

पूर्व सांसद प्रो. अजीत कुमार मेहता हुए सम्मानित

समस्तीपुर : 1978 में शिक्षाविद से राजनीति में प्रवेश करने वाले प्रो. अजीत कुमार मेहता आज 97 वर्ष के हो चुके हैं। संसदीय जीवन में तीन टर्म लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रो. मेहता अब शारीरिक रूप से कमजोर अवश्य हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी शालीनता और सादगी का कोई सानी नहीं है। उनके इस निर्विवाद राजनीतिक जीवन को देखते हुए दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख डा. मुकेश कुमार ने उन्हें गुरुवार को चेंजमेकर ऑफ समस्तीपुर के सम्मान से सम्मानित किया। उन्हें एक मोमेंटो, एक साल व पाग देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, झंझट टाइमस के संपादक राजकुमार राय, उदयशंकर सिंह समेत उनके परिवार के बहुत सारे नजदीकी भी मौजूद रहे। बता दें कि समस्तीपुर संसदीय उपचुनाव 1978 में बीआईटी मेसरा के प्रो. अजीत कुमार मेहता को जननायक कर्पूरी ठाकुर ने पहली बार प्रत्याशी बनाया था। उस समय इस संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में तारकेश्वरी सिन्हा मैदान में थी।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर 1977 में जनता पार्टी की टिकट पर इस सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे। मुख्यमंत्री पद पर निर्वाचित होने के कारण उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर 1978 में जनता पार्टी के अजीत कुमार मेहता चुनाव लड़े और उन्होंने जीत दर्ज की। उन्होंने 1980 में भी जनता पार्टी (एस) की टिकट पर चुनाव जीतने में सफलता पायी।

Related Articles

Back to top button