एसएसबी कमांडेंट के नेतृत्व में “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने के लिए ली गयी शपथ
एसएसबी कमांडेंट के नेतृत्व में “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने के लिए ली गयी शपथ
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा
रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रामगढ़वा ,पंटोका के प्रांगण एवं सभी समवाय/ सीमा चोकियों में दिनांक 31.10.2021 को कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया । इस “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने के लिए शपथ ली गयी । इसके अंतर्गत पूरे जोश के साथ सभी कार्मिको ने मार्च परेड कर एकता का सन्देश दिया ।
इसी क्रम में रक्सौल में आयोजित हुई “रन फॉर यूनिटी” की रैली में सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर ४७ वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भी एकता का सन्देश दिया I इस शुभ अवसर पर कमांडेंट श्री शर्मा ने कहा कि एक समृद्ध और मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए एकता की यह भावना बहुत महत्वपूर्ण है I आज जब हमारा देश स्वतंत्र है तो हमारी पहली और सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बाहरी खतरों और आन्तरिक असंतोष से इसकी अखंडता और सम्मान को सुरक्षित करने की है I

“राष्ट्रिय एकता का मतलब पूरे देश के लोगों का एकीकरण एक आम पहचान के लिए है”
शपथ के दौरान एनेंद्र मणि सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, उप- कमांडेंट, मनोज कुमार, उप- कमांडेंट व अन्य अधिनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित थे।



