जेएलएनएमसीएच भागलपुर में 350 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सुरक्षित

एम्स दिल्ली के डॉ घनश्याम की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय टीम पहुची भागलपुर

जेएलएनएमसीएच भागलपुर में 350 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सुरक्षित

एम्स दिल्ली के डॉ घनश्याम की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय टीम पहुची भागलपुर

टीम ने कहा गंभीर मरीजों को एनएमसीएच रेफर करने के बजाय यहीं भर्ती कर करें इलाज

संजीव मिश्रा
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में संचालित कोरोना हॉस्पिटल का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय चिकित्सकों की टीम पहुंची। एम्स नई दिल्ली के डॉ घनश्याम की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय टीम ने अस्पताल के आईसीयू का निरीक्षण किया और आईसीयू और इमरजेंसी में एग्जॉस्ट फैन लगाने का निर्देश दिया।

टीम ने अधिक्षक को कहा कि जेएलएनएमसीएच में सिर्फ 350 बेड कोरोना मरीजों के लिए रखे। साथ ही यहां आने वाले गंभीर मरीजों को एनएमसीएच रेफर करने के बजाय यहीं भर्ती कर इलाज करें। इसको लेकर टीम अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी।

टीम ने आईसीयू में इलाज करने के लिए डॉक्टर की टीम तैयार रखने, आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाली नर्सों को प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। टीम के अन्य सदस्य डॉ सीएस अग्रवाल, डॉ आरके चौधरी रहे। जबकि इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल, कोरोना जेएलएनएमसीएच के नोडल प्रभारी डॉ हेमशंकर शर्मा मौजूद रहे ।

लगातार जिले में कोरोना का ख़ौफ़ बना हुआ है ।

Related Articles

Back to top button