15 पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया और पंचायत सचिव का हुआ प्रशिक्षण

15 पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया और पंचायत सचिव का हुआ प्रशिक्षण

जे टी न्यूज

विभूतिपुर: प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड के 15 पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया और पंचायत सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चंदन कुमार, सह प्रशिक्षक किसान सलाहकार प्रेमचंद सिंह, जीविका से गोविंद कुमार और प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका के संजीव कुमार थे। मौके पर मुखिया भोला शंकर दास, रामसेवक साह, राजकुमार शर्मा, विभा कुमारी, गुंजन कुमारी, अनिता कुमारी, दिलीप कुमार, रामनाथ पासवान, वीणा देवी, उप मुखिया रामबली राय, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, किल देवी, अनिल कुमार, रामलाल महतो, प्रमोद कुमार, कंचन कुमारी और पंचायत सचिव शशि भूषण कर्ण, दिनेश राय, धर्मेंद्र कुमार, दिवाकर कुमार, संभव कुमार, विमलेश पाठक, रितेश कुमार शर्मा, नीतीश कुमार, सुभ्रा कुमारी, काजल कुमारी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक प्रखंड कार्यपालक सहायक राहुल कुमार रहे हैं। यह जानकारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चंदन कुमार ने दी। बताया कि शेष 14 पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया और पंचायत सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को पंचायत समिति भवन के सभागार में होगी ।

Related Articles

Back to top button