शिक्षक की भूमिका में नजर आए अंचलाधिकारी

मधुबनी।जिले के रहिका प्रखंड क्षेत्र की ईजरा पंचायत में बुधवार को योजनाओं की जांच करने अंचलाधिकारी राम प्रवेश प्रसाद पहुंचे। सीओ राम प्रवेश प्रसाद ने पंचायत के विभिन्न स्कूलों,आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्र, नलजल एवं अन्य योजनाओं की जांच की। प्राथमिक स्कूल घाट टोला एवं मेडिकल स्कूल ईजरा में सीओ शिक्षक की भूमिका में नजर आए। तथा उन्होेंने छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाया। मौके पर मुखिया जाहिदा खातुन एवं उप मुखिया फकरुल इस्लाम,पंचायत सचिव पवन कुमार यादव, जेई महादेव सहित पंचायत के अन्य सभी कर्मी मौजूद थे।सीओ प्रसाद इजरा पंचायत के विकास कार्यों को देख गदगद दिखाई दिए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया के कार्यों और व्यवहार की भूरी भूरी प्रशंसा की। सीओ प्रसाद ने मुखिया जाहिदा खातुन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर यही टेम्परामेंट रहा तो विकास के मामले में इजरा पंचायत ऊंची मंजिल तय करेगा।

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

Related Articles

Back to top button