अलौली फरकिया में मनाया जाएगा अनूठा अनोखा अलबेला “दूध जिलेबी महोत्सव”- किरण देव यादव

अलौली फरकिया में मनाया जाएगा अनूठा अनोखा अलबेला “दूध जिलेबी महोत्सव”- किरण देव यादव

दूध हल्दी से इम्यूनिटी बढ कोरोना पर होती है कंट्रोल, गरम जिलेबी का स्वाद राष्ट्रीय पहचान

शराब का लत छोड़ो – दूध से नाता जोड़ो, का नारा बुलंद कर चलाया जाएगा नशा मुक्ति जनजागरण अभियान

जे टी न्यूज/गीता कुमार

 

खगड़िया: अलौली फरकिया में अनोखा अनूठा आकर्षक “दूध जिलेबी महोत्सव” मनाया जाएगा, उक्त बातें पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने सामाजिक संगठन फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के बैनर तले श्री नवयुवक पुस्तकालय प्रांगण में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब पीने से हो रही निरंतर मौत के कारण जहरीली शराब पीने के बजाय दूध अमृत एवं राष्ट्रीय मिठाई जिलेबी खाने – पीने हेतु जनजागरण अभियान चलाने एवं दूध – जिलेबी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।
समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि यह जनजागरण अभियान जहरीली शराब पीने से निरंतर हो रही मौत पर रोकथाम करने तथा दूध जैसी अमृत एवं स्वादिष्ट राष्ट्रीय मिठाई जिलेबी खाने पीने को बढ़ावा देने, वेहतर स्वास्थ्य सुधार करने के उद्देश्य से एक जनवरी 2023 से दूध जिलेबी महोत्सव की शुरुआत की गई है। दूध का भंडार अलौली फरकिया में भी बिभिन्न स्थल पर महोत्सव मनाने का निर्णय लिया l

श्री यादव ने कहा कि शराब पीने से स्वास्थ्य घर परिवार बर्बाद होता है, वहीं दूध हल्दी पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है तथा कोरोना पर भी कंट्रोल कर बेहतर स्वास्थ्य वर्धक होती है एवं गरम जिलेबी का स्वाद भला क्या कहना, और फिर दूध जिलेबी की मिश्रित स्वाद “सोने पे सुहागा” वाली कहावत चरितार्थ होती है।
विदित हो कि 1 जनवरी को मां कात्यायनी मंदिर परिसर में जगदूत के संपादक अरुण वर्मा के जन्मदिन पर जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के द्वारा “दूध जिलेबी महोत्सव” की शुरुआत किया गया, जिसे मुक्त कंठ से चहुंओर सराहा गया।
बैठक में अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव, महासचिव दिनेश शाह, उपाध्यक्ष दानवीर यादव, गुलाब महतो, विष्णु देव यादव, ललन साह आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button