विभूतिपुर पतैलिया में खिचड़ी खाने से 3 बच्चे बीमार दो बच्ची की मौत गांव में पसरा मातम

विभूतिपुर पतैलिया में खिचड़ी खाने से 3 बच्चे बीमार दो बच्ची की मौत गांव में पसरा मातम

जे टी न्यूज़

विभूतिपुर: थाना क्षेत्र के पतैलिया पंचायत के वार्ड 7 से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जो शनिवार के सुबह खिचड़ी खाने से 3 बच्चे बीमार हो गए । जिसमें एक ही परिवार के 2 बच्ची की मौत हो गई । मृतका गांव के हीं अजीत साह की करीब ढाई वर्षीय पुत्री मीठी कुमारी और रौशन साह की करीब 2 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी बताया गया है। वहीं बगल के हीं किशन साह की करीब 3 वर्षीय पुत्री काव्या कुमारी का इलाज गांव में ही चल रही है । मृतका के पिता आपस में चचेरे भाई बताया गया हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पूर्व मीठी कुमारी ठंड लगने के कारण बीमार पड़ी थी। जिसमें परिजनों द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज करवाया गया था। इसके बाद शनिवार सुबह तीनों बच्चे ने अपने परिवार में पूर्वजों परंपरा के मुताबिक खिचड़ी खाई। कुछ देर बाद बारी-बारी से तीनों बच्चे बीमार पड़ने लगे। बुखार के साथ उसका हाथ पैर लूज होने लगा। उसके बाद परिजनों के द्वारा स्थानीय ग्रामीण चिकित्सकों के पास इलाज के लिए ले जाया गया । जहां तत्काल इलाज कर चिकित्सकों ने वरीय चिकित्सक के पास ले जाने की सलाह दी । लेकिन, परिजनों ने उसे झाड़-फूंक करवाने भगत के पास ले गए। इसी बीच किसी ने बच्चे को लकवाग्रस्त होने की बातें कहकर चकवाखर ले जाने की सलाह दी । उसके बाद उसे वहां ले जाया गया। उसके बाद रात्रि में उसकी मौत हो गई । बच्ची की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। उसके बाद वैष्णवी की भी वैसी हीं हालत हुई और उसकी भी मौत हो गई। जिसके बाद रविवार के सुबह दोनों को दफना दिया है। वहीं बीमार बच्ची काव्या (3) का इलाज गांव में ही ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा चलाया जा रहा है।

 

गांव में एक ही लक्ष्ण से दो बच्ची की मौत होने पर दहसत का माहौल


पतैलिया में दो बच्ची की एक हीं लक्षण से मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय मुखिया राज कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को दी गई है । लेकिन जानकारी के लगभग 5 घंटे बाद भी स्वास्थ्य विभाग के नहीं पहुंची । जिस पर उन्होंने खेद जताई है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय शंकर ठाकुर ने बताया कि दो बच्ची की मौत के पीछे कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। एएनएम शांति कुमारी को भेजा गया था। इसके बाद फूड प्वाइजनिंग या अन्य कारणों को जानने के लिए चिकित्सकों की एक टीम गठित कर पतैलिया गांव भेजा गया है। टीम अन्य लोगों से भी जानकारी लेगी।

Related Articles

Back to top button