ऑन लाइन स्टडी को लेकर हड़ताली शिक्षक कर रहे सेमिनार का आयोजन…।

जेटी न्यूज- ब्रिजमणि पांडेय

नावानगर/बक्सर

इस महामारी में शिक्षक अपने आप को व्यस्त रखने के लिए ऑनलाइन स्टडी पर सेमिनार का आयोजन कर अपनी दिनचर्या को किसी तरह व्यस्त रख रहे हैंl

इस कार्यक्रम का आयोजन टीचर्स पॉइंट शिक्षक ग्रुप में किया गया l इस सेमिनार के प्रारंभ में मां सरस्वती को याद किया गया lतत्पश्चात, विषय परिवर्तन वीणा त्रिवेदी ने की l मंच का संचालन रजनी चतुर्वेदी कर रही थी l शिक्षक आलोक रंजन राय ने बताया कि ऑनलाइन स्टडी के गुण और दोष पर विस्तृत परिचर्चा आज के संगोष्ठी में की गई l

केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजन से व्यक्ति मस्तिष्क को व्यस्त रखता है l जिससे मानसिक खुशी मिलती है l शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने विद्यार्थी और ऑनलाइन स्टडी के द्वारा यह समझाया कि हमारी आधुनिक पढ़ाई इस माध्यम से भी संचालित की जा सकती है l

रामावती यादव ने समझाया कि यह बदलते दौर में अध्ययन का एक पैमाना सिद्ध होगा l निशा राय ने समझाया कि यह 21वीं सदी की भारत में शिक्षा की पहचान है lइसे हमें समय रहते सीख लेना चाहिए l शालिनी कुमारी ने भी प्रयोग के माध्यम से ऑनलाइन अध्ययन को समझाया l


हड़ताली शिक्षक समूह व्हाट्सएप ग्रुप में संवाद भेजने वाले शिक्षकों में मनीष जयसवाल, आनंद कुमार, विशाल जयसवाल, मधुमिता जयसवाल, पिंकी जयसवाल ,श्वेता श्रीवास्तव, प्रियंका पांडे ,डेजी रानी, रश्मि, कश्मीरा राज ,माधुरी सिंह, वीरेंद्र ,उत्तम , अजय, सुनील ,मुकेश, संजय इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही lधन्यवाद ज्ञापन एमके शशी ने किया l

Related Articles

Back to top button