समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह संपन्न।
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह संपन्न।

दीप्ति/जे टी न्यूज़
समस्तीपुर समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय मैं दर्शन सराय के मुखिया से लेकर सरपंच जिला परिषद सदस्यों को पशुपालक किसान सेवा संघ और कृष्णा एलाइनमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह बिहार के वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुआ इस अवसर पर नालंदा खुला विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ घनश्याम राय ने मुख्य अतिथियों के पद से जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में पहली बार इस तरह के आयोजन किए जाने से जनप्रतिनिधियों में आत्मविश्वास लगेगी.

सम्मान समारोह में आए तमाम जनप्रतिनिधि यों को जिले के पशु पक्षी के संरक्षक एवं पशु पालक किसान सेवा संघ के जिला अध्यक्ष महिंद्र प्रधान समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि जीत कर आए तमाम लोगों पर गांव की भोली-भाली जनता ने अपना विश्वास जताया है इसलिए इन्हें इनके प्रति समर्पित रहने की आवश्यकता है समारोह को प्रोफेसर भूपेंद्र यादव बैजनाथ चौधरी भरत ठाकुर समेत कई लोगों ने भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पशुपालक किसान सेवा संघ के मांग पर केंद्र सरकार ने एक पशुपालन विभाग का अलग से विभाग का गठन किया जो समस्तीपुर के लिए गौरव की बात है।

यह बात आज यहां उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन कर्म में कई गंभीर मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बैजनाथ चौधरी के मांग पर केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है जो समस्तीपुर जिले के लिए गौरव की बात है उन्होंने यह भी कहा कि पशुपालक किसान सेवा संघ के एक-एक सदस्य अपने स्थापना काल से ही देश और आज हित में पशु पालकों की मांग को लेकर गंभीर है. संघ के संयोजक बैजनाथ चौधरी ने कहा कि संघ के कोई भी सदस्य राजनीतिक दल के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नहीं है बल्कि पशुपालक किसानों के लिए विकास काम करने में विश्वास करती है।
