सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु को लेकर मिलने वाली सरकारी अनुदान राशि के लिए दर बदर भटकने को मजबूर मृतक के आश्रित परिवारआर० के० राय / जे० टी० न्यूज9431406262

समस्तीपुर । समस्तीपुर जिले के रूदौली चौक के नजदीक हुऐ डीएवी पब्लिक स्कूल के वाहन से सड़क दुर्घटना में मो० मोनू ( २३ ) की हुई मृत्यु को लेकर मिलने वाली सरकारी अनुदान राशि के लिए दर बदर भटकने को मजबूर है मृतक के आश्रित परिवार । मृतक के दादा चक अब्दुलगणी निवासी मो० लतीफ शाह ने आरके मीडिया हाउस व झंझट टाईम्स साप्ताहिक के कार्यालय में पत्रकारों को आकर बताया कि विगत ०१ अगस्त को मेरे पोते की मृत्यु डीएवी पब्लिक स्कूल के वाहन से रूदौली चौक के निकट सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई । जिसका अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल में कराया गया । उसके बाद मृत्यु के सभी कागजात के साथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। आज महिना बीत को आया लेकिन मृत्तोपरांत मिलने वाली सरकारी अनुदान की राशि नहीं मिला है । हमलोग के परिवार को चलाने वाला मृतक ही एकमात्र सहारा आसरा था उसकी मृत्यु हो जाने के बाद हमलोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । मृतक के आश्रित को मिलने वाली अनुदान के लिए दरदर भटकने पर मजबूर हो गया हूं । इस विषय पर जिलाधिकारी से लेकर प्रखंड तक दौड़ लगातार लगा रहा हूं लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है । मजबूर होकर मीडिया कर्मियों से गुहार लगाते हुए कहा है कि जल्द से जल्द मृत्तोपरांत मिलने वाली सरकारी अनुदान की राशि दिलाने की कृपा करें ताकि मृतक के आश्रितों को भुखमरी के कगार पर आने की नौबत बन सके । जिलाधिकारी से अनुदान राशि देने की मांग की अपील किया है ।

Related Articles

Back to top button